Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2022

महर्षि दधीचि का सबसे महान त्याग

Great donation given by Maharishi Dadhichi:

 Great donation given by Maharishi Dadhichi: Once upon a time, the temporary teacher of the deities used to be Vishvarupa. He used to perform many yagyas for the deities and used to give a part to the demons in that yagya. When Devraj came to know about this, he killed Vishwaroop Guru. When Vishwaroop's father Maharishi Tvashta came to know about this, he revealed Vritrasura from the sacrificial altar to take revenge on the deities. On the orders of Maharishi Tvashta, Vritrasura attacked the deities. The gods used their divine weapons on Vritrasura to protect Devloka, but all the weapons were breaking into pieces after colliding with its hard body. In the end, Devraj Indra had to run away after saving his life. Devraj Indra ran away and went to Lord Brahma, Vishnu and Mahadev, but all three gods said that there is no such weapon in the world which can kill Vritrasura. All the gods became sad. Seeing the pitiable condition of the deities, Lord Mahadev said that there is a Maharishi

चतुर्थ ज्योतिर्लिंग घुश्मेश्वर की स्थापना कैसे हुई आइए जानते हैं

 चतुर्थ  ज्योतिर्लिंग घुश्मेश्वर की स्थापना कैसे हुई आइए जानते हैं घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के दौलताबाद से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर बेरूलठ गांव के पास  स्थित है  चिरकाल में वहां पर एक शिव भक्त अपने पति तथा पुत्र के साथ रहा करती थी जिसका नाम घुश्मा था  जो प्रतिदिन एक पार्थिव शिवलिंग बनाकर उसकी पूजा तथा सहस्त्र बार ओम नमः शिवाय का जाप किया करती थी और पूजा तथा जाप के बाद वह पार्थिव शिवलिंग को नदी में प्रवाहित कर देती थी ऐसा उसका नित्य दिन का काम था  उसके इस पवित्र भक्ति भाव से महादेव अति प्रसन्न थे लेकिन अभी परीक्षा बाकी थी   माता दिति  ने एक चक्रवात का निर्माण किया और उसे सृष्टि की तबाही करने के लिए भेज दिया वह चक्रवात महाराष्ट्र के उसी गांव में अपना प्रभाव दिखाने लगा  घुश्मा का जो एक पुत्र था वह उसकी चपेट में आ गया तथा अन्य गांववासी भी उसकी चपेट में आ गए  गांववासी ने  घुश्मा को वहां से चलने के लिए कहा  घुश्मा  अगर तुम अभी नहीं चली तो तुम्हारे तथा तुम्हारे पुत्र के प्राण नहीं बचेंगे  घुश्मा अपनी पूजा और जाप  में लगी रही   उसके जाप अभी पूरे नहीं हुए थे उसने बिना कुछ सोचे सम