Skip to main content

Posts

जैन धर्म महत्त्वपूर्ण Fact

 जैन धर्म के ( Founder)  संस्थापक  ऋषभदेव  थे। ऋषभदेव प्रथम तीर्थंकर भी थे। जैन साधुओं को तीर्थंकर कहा गया है। महावीर स्वामी से पहले जैन धर्म में 23 तीर्थंकर हुये हैं। 23 वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ थे। तथा 24 वें तीर्थंकर महावीर स्वामी थे। जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ काशी के इक्ष्वाकु वंश के राजा अश्वसेन के बेटे थे तथा महावीर स्वामी से 250 वर्ष पहले हुये थे। जैन तीर्थंकर ऋषभदेव तथा अरिष्टनेमी का उल्लेख ऋग्वेद में मिलता है। विष्णु पुराण तथा भागवत पुराण में ऋषभदेव का उल्लेख नारायण अवतार के रूप में मिलता है। महावीर स्वामी ने जैन धर्म में आवश्यक सुधार करके व्यापक स्तर पर प्रचार कर जैन धर्म को शिखर तक पहुँचाया। महावीर स्वामी का जन्म वैशाली के पास कुण्डग्राम(आधुनिक नाम बसुकुण्ड – वज्जि संघ का गणतंत्र) में 540 ई.पू. में हुआ था। महावीर के पिता का नाम सिद्धार्थ तथा माँ का नाम त्रिशला था। त्रिशला लिच्छवि के राजा चेटक की बहन थी। महावीर स्वामी के दामाद का नाम जामालि था, जो बाद में महावीर के शिष्य बन गये। प्रथम जैन भिक्षुणी नरेश दधिवाहन की बेटी चम्पा थी।महावीर स्वामी का विवाह यशोदा नामक राज